राजस्थान: बीकानेर के बीछवाल थाने में जोधपुर के एक युवक ने फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसे फिल्म ‘ लव एंड वॉर ‘ के लिए लाइन प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया, सभी अरेंजमेंट करवाए गए, लेकिन बाद में बिना भुगतान किए उसे बाहर कर दिया गया।शिकायतकर्ता का कहना है कि बीकानेर के एक होटल में उसके साथ धक्का-मुक्की की गई और बेइज्जती की गई। पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज नहीं की तो युवक ने कोर्ट का रुख किया। अदालत के आदेश के बाद ही रिपोर्ट लिखी गई।
