जहानाबाद, फतेहपुर। थाना क्षेत्र ग्राम चिल्ली में देर शाम अचानक गांव के बीचों-बीच बने खलिहान में आग की लपटे उठने लगी खलिहान में आग लगी देख हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बीचों बीच कूड़ा के देर में अचानक आग की लपटे उठने लगी जिसे देख गांव के लोग सहम गए लोगों ने अपने-अपने निजी नलकूपों से पानी से आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग विकराल रूप धारण कर लिया पुलिस मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड को बुलाया फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।