Breaking News

दिल्ली में 7वीं मंजिल फ्लैट पर लगी आग, बेटा-बेटी के साथ पिता ने लगाई छलांग – तीनों की दर्दनाक मौत

 

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित शपथ सोसाइटी में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बहुमंजिला इमारत इसकी चपेट में आ गई। घटना के दौरान सातवीं मंजिल पर रह रहे यश यादव और उनके परिवार की जान पर बन आई। लपटों से घिरे परिवार ने जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगाने का फैसला किया।

हादसे में यश यादव, उनकी 10 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। बच्चों को पास के आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यश यादव को IGI अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा हादसे में बच गए और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में IGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यश यादव का व्यवसाय फ्लेक्स बोर्ड से जुड़ा था। दमकल विभाग के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

आग मुख्य रूप से इमारत की 8वीं और 9वीं मंजिल पर लगी थी, लेकिन तेज़ी से फैलकर पूरी इमारत को लपेटे में ले लिया।  आसपास के निवासियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बिजली और पीएनजी (गैस) कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं, और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए DDA और MCD को भी सूचित कर दिया गया है। दोनों अस्पतालों में पीड़ित परिवार की सहायता के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।

About NW-Editor

Check Also

अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा धरती का ‘डॉक्टर’! हर इंच का हाल बताएगा NISAR मिशन

नई दिल्ली: नासा-इसरो के महत्वाकांक्षी निसार मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसरो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *