अखिलेश की पोस्ट पर बवाल, सपा नेता पर फायरिंग

गोंडा में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लाल चंद्र गौतम पर देर रात 9 बजे हमला हुआ। चंदवातपुर के पास घर जाते समय 8-10 अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की। फायरिंग मिस होने के बाद लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। हमले में उनके सिर में चोटें आईं। पीड़ित लाल चंद्र गौतम ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें अखिलेश यादव का पोस्ट डालने को लेकर रोका। उन्होंने कहा कि तुम अखिलेश यादव का खूब पोस्ट डालते हो और नहीं सुधरोगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कई सपा नेता गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों से नेताओं की नोकझोंक भी हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

लाल चंद्र गौतम ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा था सुन ले यूपी का शासन और प्रशासन, श्रद्धालुओं के कटु अनुभव और वचन माननीय श्री Akhilesh Yadav जी पुलिस से कहूंगा की वर्दी छोड़ो, बीजेपी की टोपी लगाकर थाने में बैठिए।” माननीय Akhilesh Yadav जी लाल चंद्र गौतम ने देहात कोतवाली में मारपीट के इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने अखिलेश यादव के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। जिसमें पुलिस और शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे। लाल चंद्र ने बताया कि वे मंगलवार रात अपने दोस्त दिनेश मौर्या की दुकान पर बैठे थे। तभी 8-10 अज्ञात लोग आए और जाति सूचक शब्द बोलते हुए सिर पर फायर किया। फायर मिस होने के बाद आरोपी करीब आए और कहा कि अखिलेश यादव का पोस्ट करते हुए। इतना बोले के बाद आरोपियों ने रॉड से बुरी तरह पीटा।

लाल चंद्र ने कहा कि कितना भी मारपीट कर लें, वह समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का पोस्ट डालते रहेंगे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मसूद आलम खान ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाल चंद्र गौतम ने बताया कि 29 जनवरी को भी धमकी मिली थी। धोबहाराय चौराहे पर सपा झंडा लगी गाड़ी को आगे-पीछे करने को लेकर आरोपियों ने भतीजे रंजीत के साथ मारपीट भी की थी। इस मामले को लेकर उन्होंने 30 जनवरी की सुबह पुलिस को तहरीर दी थी। पर पुलिस की ओर से आज तक कोई कार्रवाई ही नहीं की गई। देहात कोतवाली थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दिए है। जांच करके पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *