– ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा । गाड़ियों पर, जीवन की सुरक्षा के लिए पहले हेलमेट फिर चाबी, के स्टीकर लगाकर दोपहिया वाहन स्वामियों को जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात प्रभारी द्वारा हेलमेट को लेकर चलाया गया विशेष अभियान। आपको बताते चलें इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश अनुसार एवं एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर एवं सीओ यातायात रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ दो पहिया वाहनों को रोक कर पहले हेलमेट फिर चाबी लिखा हुआ स्टीकर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट न लगाए हुए दो पहिया वाहन स्वामियों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान क्यों चलाया गया यह भी आपको मैं बताता हूं यह अभियान से दुर्घटनाओं में जो कि काफी समय से इटावा जनपद में दुर्घटनाओं की कमी आई हुई दिखाई दे रही है जिसमें यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह निरंतर कई तरह से जागरूकता अभियान चलते हुए आ रहे हैं जिससे इटावा में दुर्घटनाओं की काफी कमी आई हुई नजर आई जो की स्टीकर के माध्यम से चलाई गई वाहन स्वामी अपना वाहन निकलते हैं तो स्टीकर की तरफ नजर जाएगी तो वह अपनी हेलमेट को लगाकर ही गाड़ी में चाबी लगाएगें प्रभारी यातायात सूबेदार सिंह ने यह भी बताया कि इस अभियान से आने वाले समय में हेलमेट को लेकर दो पहिया वाहन स्वामी हेलमेट लगाकर ही चलेंगे जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो वाहन स्वामी बच सकता है। अगर हेलमेट नहीं लगते हैं तो किसी भी तरह की दुर्घटना घट सकती है । लेकिन आपको एक बात फिर बता दें कि यातायात प्रभारी सुर्खियों में तो रहते ही हैं लेकिन कार्रवाई करने में पीछे भी नहीं हटते सही को सही गलत को गलत अगर गलत है तो कार्रवाई निश्चित होगी इस अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के हमारा मौके पर मौजूद रहे ।