– सुरक्षा की दृष्टिगत से पटेलनगर चौराहा रहा सील, पुलिस बल तैनात
– धरना स्थल पहुंचे एडीएम को पीड़ितों ने सौंपा ज्ञापन
– धरने को संबोधित करते वक्ता एवं मौजूद ठगी पीड़ित।
फतेहपुर। चिटफंड कंपनियों का भुगतान बड्स एक्ट कानून के तहत कराए जाने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का आंदोलन लगातार 14 महीने से नहर कालोनी प्रांगण में चल रहा है। बुधवार को ठगी पीड़ितों का सैलाब नहर कालोनी में उमड़ पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से पटेलनगर चौराहे पर बैरीकेटिंग रही। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। धरनास्थल पहुंचे एडीएम को ठगी पीड़ितों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का सैलाब नहर कालोनी में उमड़ने से यातायात व्यवस्था बदहाल रही। पटेलनगर चौराहे पर बैरीकेटिंग लगी होने से आने-जाने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धरनास्थल पर पहुंचे एडीएम को ठगी पीड़ितों ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि एक सितंबर 2024 से लगातार नहर कालोनी परिसर में ठगी पीड़ितों का धरना जारी है। बड्स एक्ट कानून के तहत चिटफंड कंपनियों में जमा धन का भुगतान कराए जाने की मांग उठाई जा रही है। इसके बावजूद आज तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई। जिले की जनता के साथ लगातार धोखा होता चला आ रहा है। तमाम ज्ञापनों के माध्यम से अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा लेकिन पीड़ितों की समस्या नहीं सुनी गई। मांग किया कि सर्वसम्मति से बनाए गए बड्स एक्ट 2019 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिले में कानून का प्रत्राचार कराते हुए गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी, वकील, कर्मचारी आदि की गाढ़ी कमाई शिविर लगाकर भुगतान कराई जाए। ठग कंपनीज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारों को दण्डित किया जाए। निर्दोष एजेंट व निवेशकों को सुरक्षा, सम्मान, न्याय अविलंब सुनिश्चित कराएं। भुगतान पटल पर जमा हो रहे आवेदन पर सील मुहर के साथ रिसीविंग दी जाए। ठगी प्रकरण में फंसकर अपनी जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए। जिन कंपनियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है उनके दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। फतेहपुर जिले में आज भी फर्जी कंपनियों के माध्यम से जनता को लूटने का खेल चल रहा है। जिसको बंद कराया जाए। इस मौक पर राकेश साहू, रामसरन दास, अम्बिका प्रसाद, बिंदा प्रसाद, सतीश कुमार, अमृतलाल, रामऔतार, चन्द्रशेखर, सूरजदीन विश्वकर्मा, दयाराम, वंशगोपाल, राकेश, शिवबली, दीपक सैनी, रामभवन, बलराम, विनोद, लवकेश कुमार, इन्द्रपाल, कलीम, जगमोहन, नरेन्द्र, राजकुमार भी मौजूद रहे।
