Breaking News

पहले ही दिन कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कई प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट; घर से अपडेट लेकर ही निकलें

आगरा। Indian Railways News: कोहरे की मार का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। इससे ट्रेनों की चाल बिगड़ गई। भोपाल शताब्दी, ताज एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित तीन दर्जन ट्रेनें 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक लेट रहीं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे हेल्प लाइन में 2500 शिकायतें पहुंचीं। सबसे अधिक सीट और ट्रेनों के देरी से न मिलने को लेकर रहीं आगरा से होकर हर दिन 300 ट्रेनें गुजरती हैंं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से हर दिन 25 हजार यात्री और मथुरा से 27 हजार यात्री सफर करते हैं। रविवार सुबह रहा। इससे ट्रेनों की गति धीमी हो गई। आटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली के बदले ब्लाक पद्धति से ट्रेनों का संचालन किया गया।

Late Trains: कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, कई घंटे देरी से चल रही ये प्रमुख  ट्रेनें; देखें लिस्ट - ncr Due to fog many trains running late coming to  Delhi for

इस पद्धति में एक से दूसरे ब्लाक के मध्य एक ही ट्रेन को गुजारा जाता है। इससे दुर्घटना की आशंका खत्म हो जाती है। कोहरे के चलते भोपाल शताब्दी तीन घंटे, ताज एक्सप्रेस 3.10 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस दो घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटे, पंजाब मेल तीन घंटे लेट रहीं। वहीं रेलवे हेल्प लाइन में 2500 शिकायतें पहुंचीं यात्री गंभीर गुप्ता ने बताया कि ताज एक्सप्रेस की गति पैसेंजर की तरह हो गई। जिन जगहों पर नहीं रुकना था। उन स्टेशनों के पास रोका गया। यात्री स्वाति मिश्रा ने बताया कि कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है। ट्रेनों के संचालन में तकनीक का कुछ खास प्रयोग नहीं हो पाता है।

Train Cancelled: कोहरे के कारण एक दिसंबर से 48 से अधिक ट्रेनें रद्द, भोपाल  से चलने वाली 4 ट्रेनें भी शामिल - Train Cancelled Railways cancels over 48  trains since December 1 due to fog

27 मिनट की देरी से रवाना हुई अहमदाबाद फ्लाइट

इंडिगो कंपनी की फ्लाइट की टाइमिंग में सुधार नहीं आ रहा है। रविवार को अहमदाबाद फ्लाइट 27 मिनट की देरी से रवाना हुई। वहीं बेंगलुरु फ्लाइट सात मिनट की देरी से रवाना हुई।

कोहरे का असर: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई प्रमुख ट्रेनें रद, यात्रियों की  बढ़ी चिंता - train cancellations due to fog major trains cancelled from  december 1st

About Rizvi Rizvi

Check Also

नए साल में शुरू होगा नया पीएसएस, निर्बाध मिलेगी बिजली

बेतिया: शहर से लेकर गांव तक अब निर्वाध बिजली की आपूर्ति होगी। इसके लिए विभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *