Breaking News

पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक के पिता पंचतत्व में विलीन, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

—-पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा कई विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद

काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे लगभग 90 वर्षीय पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक के पिता का निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव मे हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी में पंच तत्व में विलीन हो गया। लोगों ने पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा कई विधायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके तथा वर्तमान में जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल का आवास दिन की कस्बे के ललौली चौराहे के समीप है उनके पैतृक गांव कोतवाली बिंदकी क्षेत्र का जहानपुर है।

पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के लगभग 90 वर्षीय पिता बलदेव सिंह पटेल काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था शुक्रवार को भर पहाड़ करीब 4:00 बजे बिंदकी स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली उनके निधन की खबर लगते ही कस्बा तथा क्षेत्र में शोक का लहर छा गई। शुक्रवार की सुबह से ही बिंदकी स्थित आवास में शोक संवेदना प्रकट करने वालों की भारी भीड़ जुटने लगी। शुक्रवार को दिन में करीब 3:00 बजे पार्थिव शरीर लंबे काफिले के साथ पैतृक गांव जहानपुर पहुंचा।

गांव में पूजा अर्चना कर विधि विधान से पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के छोटे भाई सुरेंद्र सिंह पटेल ने मुखाग्नि दिया जिसके चलते पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जय की खागा क्षेत्र की विधायक कृष्णा पासवान भाजपा के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पूर्व सांसद अशोक पटेल पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खजुहा सुरेंद्र कुमार उत्तम, अरविंद गुप्ता भारतीय,नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी पटेल के अलावा राहुल सिंह पटेल रोहित सिंह आदि मौजूद रहे

About NW-Editor

Check Also

बहेरा सादात में हज़रत अली की शहादत पर उठा ताबूत

– अज़ादारों ने मनाया मौला अली की शहादत का शोक – शिया व सुन्नी समुदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *