Breaking News

पानीपत शॉक: JJP नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या, चचेरे भाई समेत 2 घायल

पानीपत: हरियाणा में भाजपा नेता के बाद अब पानीपत में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में रविंद्र के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह वारदात साली और उसके पति के बीच अनबन के कारण हुई है.

आरोपी रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला है और पानीपत के विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था. दोनों घायलों को जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविंद्र उर्फ मीना सोनीपत के जागसी गांव का रहने वाला था और पानीपत के एनएफएल (नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर की गली नंबर 2 में रहता था. वह शुक्रवार को अपने घर पर था. परिजनों ने बताया कि जागसी गांव के ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की गली नंबर 2 में रहते हैं. रविंद्र की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी और दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

About NW-Editor

Check Also

चार मंजिलें एक झटके में जमींदोज, मुस्तफाबाद हादसे में 4 की मौत – कई लापता

  दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। चार मंजिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *