– सीवर लाइन निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने व षिलान्यास की मांग
फतेहपुर। जिले की पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मुलाकात कर सीवर लाइन निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर किए जाने के साथ ही अपने कर कमलों से इसका शिलान्यास किए जाने की मांग की।
सीएम को दिए गए पत्र में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि षहर में बहुप्रतीक्षित सीवर लाइन परियोजना की वित्तीय व प्रषासनिक स्वीकृति भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हो चुकी है। इसके साथ ही जल निगम नगरीय को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। बताया कि जल निगम नगरीय द्वारा कई बार टेंडर आमंत्रित किए गए। लेकिन किसी न किसी तकनीकि कारणों से कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। उन्होने सीएम से मांग किया कि सीवर लाइन निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर कराने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया जाए। साथ ही इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का षिलान्यास अपने कर कमलों से किया जाए।