एनएच-2 में हादसा: प्रयागराज के चार लोगों की मौत, पांच घायल

– कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन से लौट रहे स्कार्पियो सवार नौ लोग
– चालक को झपकी आने से तालाब में कूदी तेज रफ्तार कार
– दुर्घटना पर सीएम ने जताया दुख, घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश
तालाब में गिरी कार को निकालती क्रेन।
फतेहपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास एनएच-2 पर बुधवार तड़के सड़क हादसा हो गया। स्कार्पियो चालक को झपकी आ जाने से तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे तालाब में कूद गई। इस दुर्घटना में प्रयागराज के चार लोगों की जहां मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए घायलों के बेहतर उपचार के अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के खुलदाबाद थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी निवासी शिवम साहू (28) पुत्र प्रेमचन्द्र साहू, राहुल केशरवानी (25) पुत्र पप्पू केशरवानी, रितेश उर्फ ननकी सोनकर (32) वर्ष पुत्र ओम प्रकाश सोनकर, साहिल गुप्ता (28) पुत्र संतोष गुप्ता, महेश केशरवानी (32), सुमित सिंह, अमित कुमार, नीरज, राहुल स्कार्पियो में सवार होकर मोतीझील कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन में शामिल होने गए थे। देर रात कार्यक्रम के बाद सभी लोग कार से प्रयागराज लौट रहे थे। जब कार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के निकट पहुंची तभी सुबह लगभग चार बजे चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिर गई। जिससे शिवम साहू, राहुल केशरवानी, रितेश उर्फ ननकी सोनकर, साहिल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कल्यानपुर पुलिस ने गोताखोरों व क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकलवाया। घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज पीएचसी भेजा। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर प्रयागराज भेज दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *