बड़ौरी टोल प्लाजा पर श्रद्धालुओं को दिया निःशुल्क जलपान

फतेहपुर। हाइवे में बड़ौरी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज तीर्थ जा रहे यात्रियों को अखंड परम धाम नंदनी गौशाला समिति द्वारा आयोजित निःशुल्क जलपान शिविर में सामग्री का वितरित किया गया। बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, मलवा मंडल अध्यक्ष श्वेता शुक्ला, मंडल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता, पंकज शुक्ला ने जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी बिस्किट, नमकीन आदि का वितरण किया। इस मौके पर प्रधान गुनीर विनोद विश्वकर्मा, शिवम पाण्डेय, प्रधान बड़ौरी शैलेन्द्र, प्रधान पनई कुलदीप मौर्या, नीलेश मिश्रा, शिवम ओमर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *