फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में सूने घर में आग लग गई। जानकारी ़ी की सूचना दिया। हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के गाड़ी आते-आते गांव वालों ने घरेलू सबमर्सिबल और नालों से पानी लाकर आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में एक मोबाइल फोन, सिलाई मशीन, सोलर पैनल, बैट्रा, एक बोरी गेहूं, रजाई-गद्दा इत्यादि सामग्री जलकर रख हो गयी। सूचना पर मौके में पहुंचे हल्का लेखपाल रामप्रकाश व कानूनगो लक्ष्मीकांत तिवारी जले हुए सामान का आकलन किया। लेखपाल ने बताया कि किसान का लगभग 45 हजार रूपये का सामान जलने से नुकसान हुआ है।के अनुसार वीरेंद्र पाल परिवार सहित खेतों में काम करने गया था। तभी लगभग 1 बजे घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने घर के अंदर से धुआं उठते देखा तो वीरेंद्र पाल को सूचना दी और सभी लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उपनिरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड
