विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर निचली गंगा नहर से निकले रजबहा की 60 घन्टे से खांदी कटने से लाही के खेत समेत विजयीपुर कस्बा वाशियों के घर में भरा पानी। विजयीपुर कस्बा में गुरुवार की बीती आधी रात करीब 2बजे से कटी खांदी ।निचली गंगा नहर से निकले रजबहा की खांदी विजयीपुर कस्बा के समीप करीब 60 घन्टे से कटी है।और शनिवार को शम्भू मुसहर के घर के चारो ओर कमर भर पानी भर गया और नत्थू मुसहर की कोठरी में पानी घुसा वह भी ग्रहस्थी का समान लेकर अपने दूसरे घर रहने चला गया वहीं नन्हू , मुन्नू और गोपाल सिंह, बाल चन्द के दरवाजे तक रजबहा का पानी भर गया । वहीं संजय सिंह की दो बीघे की पकी लाही की फसल में पानी भर गया है जिससे सूरज व सम्भू अपने बच्चों के साथ ग्रहस्थी का समान लेकर बाग में छप्पर डाल कर बसेरा करने को परेशान है। ग्रामीणों मुन्नू, नन्हू, गोपाल बालचंन्द्र, संजय सिंह, सूरज ने बच्चे व नहर कर्मियों ने मिलकर रजबहा में मिटटी से भरी बोरी रखकर कटी खांदी को बन्द किया। वहीं नहर विभाग के जेई अनुराग सिंह ने बताया की सूचना है कैनाल के 7 पम्प चालू थे जिसमें से 4 पम्प बन्द करा दिया गया है और नहर कर्मियों को भेजकर मोहाने में मिटटी की भरी बोरियो से मोहाने को बन्द किया गया है। अब खांदी कटने जैसी स्थिति नहीं होगी।
