देश की राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी ने आज कथित तौर पर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी है. सलमान के शव को सेल में बेडशीट से लिपटा हुआ पाया गया है. सलमान पश्चिमी यूपी का बड़ा गैंगस्टर माना जाता था. वो नीरज बवाना से लॉरेंस बिश्नोई तक के लिए काम कर चुका था.सलमान मंडोली जेल में मकोका के मामले में बंद था. सलमान त्यागी पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज थे. फिलहाल जेल प्रशासन ने सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के अनुसार, अभी तक जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सलमान त्यागी ने आत्ममहत्या क्यों की?
साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आत्महत्या के अलावा उसकी मौत की कोई दूसरी वजह तो नहीं है. उसके परिवार वालों को उसके मौत की जानकारी दे दी गई है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये जेल बहुत ही हाई सिक्योरिटी है. जेल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके बावजूद सलमान त्यागी ने जेल में खुदकुशी कर ली. जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार, सलमान ने बेडशीट से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या की है.पुलिस जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है. सलमान ने पिछले साल जेल में रहकर ही 50 लाख की फिरौती के लिए वेस्ट दिल्ली के दो व्यापारियों पर गोली चलवाई थी. उसने ऐसा इसलिए कराया था, ताकि उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एंट्री मिल सके. बता दें कि गैंगस्टर सलमान त्यागी कभी निरज बवाना गैंग के लिए काम करता था. फिर बाद में वो लॉरेंस बिश्नोई का यार बन गया.