”हरियाणा में बढ़ता एनकाउंटर ट्रेंड: नूंह में गैंगस्टर को गोली लगी, 16 गिरफ़्तार”

हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में 27 सितंबर को पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले और फायरिंग मामले में नूंह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 13 आरोपियों को घटना वाले दिन ही पुलिस ने दबोच लिया था, जबकि तीन और आरोपी बाद में दबिश के दौरान पकड़े गए हैं. इन्हीं में से एक आरोपी अखलाक पुत्र याकूब निवासी इंदाना को निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में गठित अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम ने पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू किया है. आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद हुआ है.

 

 

एएसपी नूंह आयुष यादव ने बताया कि बीते शनिवार को तावडू और पुन्हाना सीआईए की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन की जांच करने इंदाना गांव पहुंची थी. इसी दौरान जब पुलिस मुख्य आरोपी और पूर्व जिला पार्षद आज़ाद पुत्र सुबे खान के घर पहुंची तो उसने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद घर पर मौजूद महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर उनके साथ मारपीट और अभद्रता की. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर पथराव एवं फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिसकर्मियों ने बड़ी सूझबूझ से अपनी जान बचाई. इस हिंसक हमले में कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए और चार से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

घटना के दिन ही नूंह पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन महिलाओं को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया, जबकि 10 पुरुष आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया. वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने हाल ही में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें फखरुद्दीन पुत्र आस मोहम्मद निवासी सराय खटेला पलवल, जाहुल पुत्र कासम निवासी इंदाना और अखलाक पुत्र याकूब निवासी इंदाना शामिल हैं. अखलाक को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद काबू किया गया.
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि अखलाक पुन्हाना जाने वाला है. इस पर पुलिस ने होडल – पुन्हाना रोड पर बंबे के बने पुल पर नाकाबंदी की. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार अखलाक आया. रोकने पर उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसकी गोली पुलिस जवान गजेन्द्र की कनपटी के पास से निकल गई. पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आरोपी ने फिर से फायरिंग कर दी.
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायर किया और उसे अपने आप को पुलिस के हवाले करने को कहा. पीछा करते हुए अखलाक खेतों की ओर भागा, जहां मोटरसाइकिल फिसलने से वह गिर पड़ा. इसके बाद फिर दोबारा से उसने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, जिस पर अपनी आत्मरक्षा करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली मारी और उसे काबू कर लिया. घायल अखलाक को इलाज के लिए पहले सीएचसी पुन्हाना और बाद में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

About SaniyaFTP

Check Also

हरियाणा: भीषण ट्रक टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत, शव को गठरी में समेटा गया

  हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव सरांवा में सुबह एक दर्दनाक सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *