फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बरौरा गाँव के समीप कानपुर से बनारस जा रहा गैस टैंकर का अगला पहिया अचानक फट जाने से टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोडकर दूसरे रुट पर जाकर पलट गया। हालाकि इस हादसे में चालक मामूली तौर पर चोटहिल हो गया। जिसकी पास में ही मरहम पट्टी कर दी गयी। वहीं घटना की सूचना पर मलवां थाने में तैनात एसएसआई विनोद कुमार उपनिरीक्षक अरूण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और क्रेन द्वारा हाइवे में पल्टे गैस टैंकर को एक घन्टा कडी मसक्कत के बाद उसे रोड किनारे खडा किया गया। हालाकि हादसे में अगर गैस टैंकर फट जाता तो किसी बडी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
