Breaking News

“लखनऊ में लिफ्ट के बहाने छात्रा का 4 दिन तक गैंगरेप; एक युवती भी शामिल”

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 18 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्रा के साथ 15 अक्टूबर की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. कार सवार दो युवकों और एक युवती ने लिफ्ट देने के बहाने छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाया, चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया. फिर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. एक आरोपी ने छात्रा को चार दिन तक बंधक बनाकर रखा, जिसके बाद वह भाग निकला.  पीड़िता ने 22 अक्टूबर को मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने फिर बृहस्पतिवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि पीड़िता इंटर की छात्रा है और 15 अक्टूबर को घरवालों से नाराज होकर स्कूल के लिए निकली थी. स्कूल गेट पर पहुंचकर वह अपनी सहेली के साथ बीबीडी की ओर घूमने चली गई. दोपहर में घर लौटने के बाद वह अकेले गोमतीनगर चली गई. रात में ऑटो से घर वापस लौटते वक्त खुर्रमनगर के पास ऑटो चालक रास्ता भटक गया, जिस पर छात्रा उतर गई.

इसी दौरान एक कार रुकी, जिसमें दो युवक और एक युवती सवार थे. उन्होंने छात्रा को विकास नगर तक लिफ्ट देने की पेशकश की, लेकिन छात्रा ने इंकार कर दिया. कार सवार युवती ने उसे भरोसा दिलाया और जबरन गाड़ी में खींच लिया.  इसके बाद आरोपियों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. युवती कुछ देर बाद उतर गई, जबकि युवक छात्रा को एक फ्लैट में ले गए. वहां दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आधे घंटे बाद एक और युवक वहां पहुंचा और उसने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

18 अक्टूबर को घर वापस लौटी छात्रा

इंस्पेक्टर मिश्र के मुताबिक, छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 18 अक्टूबर को जब वह घर लौटी, तो परिवार वाले उसे थाने ले गए. लेकिन डर के मारे छात्रा ने कुछ नहीं बताया. 19 अक्टूबर को आरोपी जुनैद ने फोन और मैसेज से धमकियां दीं, जिसके बाद छात्रा ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. 22 अक्टूबर को परिवार दोबारा थाने पहुंचा और छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ.

तीसरे आरोपी और युवती की तलाश

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महानगर निवासी अंशुमान और सर्वोदय नगर निवासी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. अंशुमान एक निजी विश्वविद्यालय में एलएलबी का छात्र है और उसके पिता वायरलेस विभाग में कार्यरत हैं. जुनैद कारपेंटर का काम करता है. पुलिस अभी तीसरे आरोपी शिवांश और कार सवार युवती की तलाश कर रही है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

यह घटना शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग कराई है और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मामले की गहन जांच जारी है, और जल्द ही बाकी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा किया गया है.

About NW-Editor

Check Also

अजय राय और पी.एल. पुनिया के सामने कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. वर्मा

लखनऊ:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था जताते हुए आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *