“प्रेमिका के घरवालों ने ठुकराया रिश्ता: सनकी आशिक ने घर में घुसकर बरपाया कहर”

झारखंड के दुमका में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसके परिजन पर हमला कर दिया और माता-पिता की हत्या कर दी. प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी बहन पर भी हमला किया. हालांकि, दोनों ने भागकर अपनी जान बचा ली. प्रेमी को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने रिजेक्ट कर दिया था. इससे नाराज होकर प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, सोमवार को पाकुड का रहने वाला सनकी प्रेमी लोकेश मुर्मू पहले प्रेमिका हीरामुनी के घर में घुसा. तेज बारिश के बीच वह धारदार हथियार लेकर प्रेमिका के घर में गया और फिर घर में सो रहे प्रेमिका हीरामुनि के पिता साहेब हेम्ब्रम और उसकी मां मंगली किस्कू की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने प्रेमिका हीरामुनि और उसकी छोटी बहन पर भी धारदार हथियार से हमला किया. इससे दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं.

आधी रात को लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दोनों बहनों ने भागकर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दुमका जिला की शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल युवतियों को इलाज के लिए दुमका जिला के फूलों- झांनो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों लड़कियों का इलाज चल रहा है. बड़ी बहन हीरामुनि की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जबकि उसकी छोटी बहन बेनी की हालत गंभीर बनी हुई है.

डबल मर्डर की घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक साहेब हेम्ब्रम और मंगली किस्कू की बड़ी बेटी हीरामुणि का पाकुड़ के रहने वाले लोकेश मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग था. प्रेमी लोकेश अपनी प्रेमिका हीरामुर्णि से शादी करना चाहता था, लेकिन उन दोनों की शादी के लिए प्रेमिका के माता-पिता तैयार नहीं थे. इसी बीच माता-पिता के दबाव में आकर प्रेमिका हीरामुनि ने भी प्रेमी से बातचीत करना बंद कर दी थी.

आशंका जताई जा रही है कि इसी बात से नाराज होकर लोकेश ने ये खौफनाक कदम उठाया. डबल मर्डर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने दोनों मृतक दंपति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

 

About NW-Editor

Check Also

“अंधविश्वास ने छीनी जान: जीभ काटी, हत्या की और शव जलाया”

झारखंड के चतरा जिला से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *