देवमई, फतेहपुर। ब्लाक के मुसाफा ग्राम स्थिति स्वयंभू शिवलिंग बाबा श्रीबूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में 42वें वर्ष हो रही विशाल रुद्रमहायज्ञ एंव रासलीला, शिवरात्रि महोत्सव के चौथे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे दिन भक्तगण भगवान शिव की आराधना में लीन रहे। मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक का आयोजन निरंतर चलता रहा, जिसमें भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र अर्पित कर बाबा बूढ़ेनाथ का अभिषेक किया। पूरे वातावरण में श्हर हर महादेवश् और श्बम बम भोलेश् के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक यज्ञ मंडप की परिक्रमा की, जिसमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा सभी श्रद्धा भाव से शामिल हुए। मान्यता है कि इस परिक्रमा से भक्तों को शिव कृपा प्राप्त होती है और उनके कष्टों का नाश होता है। मंदिर प्रांगण में दिनभर भजन-कीर्तन चलता रहा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। रात्रि में लीला मंचन के दौरान गोवर्धन डाकू लीला का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। लीला में भगवान कृष्ण के चमत्कारों और उनकी लीला का जीवंत चित्रण हुआ, जिसे देखकर भक्त आनंदित हो उठे। इसके बाद रासलीला का मंचन हुआ, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की मधुर भक्ति रसधारा प्रवाहित हुई। वृंदावन से आए प्रख्यात व्यास भुवनेश पाठक व कलाकारों ने रासलीला को इतने सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस शुभ अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र त्रिपाठी और प्रशांत तिवारी को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों ने उन्हें पटका और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। इस दौरान समिति के प्रमुख सदस्य अमित तिवारी, राजकिशोर तिवारी, अमित तिवारी, सोमनाथ तिवारी, गौरव शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, दीपक, हर्षित, प्रशांत, अमर, शिवा, प्रतीक, मनू, रत्नेश क्षेत्रीय गणमान्य लोग और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
