कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राज्य के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी संगठन का हिस्सा बनने और उनके कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाए. उन्होंने इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. मंत्री प्रियांग खरगे ने बताया कि उनके विभाग के कई अधिकारी आरएसएस के शताब्दी समारोह में शामिल होने गए थे. उन अधिकारियों के खिलाफ खरगे ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और उन्हें 1 या 2 दिन में निलंबित भी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2013 में जब जगदीश शेट्टर मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सिर्फ पाठ्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों को अनुमति देने की बात कही थी.
