Breaking News

स्वर्ण आयोग का गठन करे सरकार: सर्वेश पाण्डेय

– स्वर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
– स्वर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत करते समाज के लोग।
फतेहपुर। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय का एक दिवसीय जनपद प्रवास जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में हुआ। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सवर्णों की एकता पर बल देते हुए कहा कि अब समय आ गया है ऐसे लोगों को बेनकाब करने का जो जातिवाद फैलाकर सवर्ण समाज को कमजोर करना चाहते हैं। उपस्थित सभा में मौजूद लोगों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो भी लोग मौजूद हैं उनमें श्रवण समाज के साथ-साथ स्वर्णवत्व जिंदा है उनका मैं नमन करता हूं। अपने स्वागत की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे माला पहनने का शौक नहीं है। मैं तो आप लोगों को सम्मान की विजय माला पहनाना चाहता हूं। अपने संघर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि सामान्य परिवार से निकलकर आज आपके बीच में हूं, यही मेरी उपलब्धि है। जब तक स्वर्ण समाज को उनके अधिकार नहीं दिलवा देता तब तक चैन से बैठने वाला नहीं हूं। अभी हाल ही में संतोष वर्मा के दिए गए अशोभनीय बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का तो नाम लेना भी पाप है। यह लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए सवर्ण समाज को भला बुरा कहते हैं। चंद्रशेखर रावण को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सवर्ण समाज पर उंगली उठाने से पहले अपने आप पर देखना चाहिए जो अपने समाज की बहन बेटी का नहीं हुआ वह और किसका होगा। उन्होंने सरकार से स्वर्ण आयोग बनाने की मांग करते हुए कहा कि जब दलितों की आवाज उठाने के लिए दलित आयोग, पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए पिछड़ा आयोग तो स्वर्ण की आवाज उठाने के लिए स्वर्ण आयोग का गठन क्यों नहीं किया जा रहा। कार्यक्रम संयोजक उमेश त्रिवेदी निर्माेही को मंच से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में फतेहपुर में यह शुरुआत मील का पत्थर साबित होगी।

About NW-Editor

Check Also

डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

– सीसीटीवी कैमरे मिले क्रियाशील, फायर सिलेंडर भी मिले ओके ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *