कहते हैं कि प्यार में न तो रंग-रूप देखा जाता है और न ही उम्र. इश्क तो किसी से भी हो सकता है. ऐसा ही अजब-गजब मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है. शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां नौ बच्चों की मां का मेहंदी लगाने वाले 20 साल के एक लड़के पर दिल आ गया. महिला अब अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई है. एक हफ्ते पहले महिला अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी. किसी तरह परिवारवालों ने उसे बुलाया और तब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा.
बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पता चला कि महिला दो बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है. उसके एक बेटे के भी दो बच्चे हैं. जिस युवक से महिला अपने प्रेम का दावा कर रही है उसकी भी शादी तय हो चुकी है. छह मई को उसकी बारात जानी है. युवक महिला के पड़ोस के ही एक गांव का रहने वाला है. मेहंदी लगाने वाले इस युवक का महिला के गांव में आना-जाना था. इसी के चलने दोनों के बीच संबंध हो गया. महिला का पति एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है. उसका कहना है कि एक दिन उसने और उसकी बहू ने पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
सबने इस पर एतराज किया लेकिन महिला और उसके प्रेमी का रिश्ता जारी रहा. दोनों अक्सर साथ-साथ दिखने लगे. इस पर महिला के पति और बेटे ने सख्ती की तो 29 अप्रैल को दो छोटे बच्चों को साथ लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई. परिवार वालों के मुताबिक, काफी समझाने-बुझाने पर महिला अपने प्रेमी के साथ गांव में लौट तो आई लेकिन घर में रहने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. सबने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. महिला की जिद के आगे प्रेमी भी परेशान दिखा. उसने बताया कि वह अपने काम से बरेली गया था. महिला वहां भी पहुंच गई थी. प्रेमी ने कहा कि महिला ने उसे आत्महत्या की धमकी दी और साथ लेकर गांव आई. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.