– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं
– बागेश्वर धाम यात्रा पर रवाना होता बुजुर्गों का दल।
फतेहपुर। युवा विकास समिति की धार्मिक यात्राएं शुरू हो गई हैं। निःशुल्क धार्मिक यात्राएं कराने में जुटी समिति ने इस बार 60 बुजुर्गों के दल को बागेश्वर धाम की यात्रा में भेजा है। वृद्धाश्रम से इस यात्रा को युवा विकास समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि बुजुर्ग किसी भी परिवार की शोभा, ज्ञान के भंडार रूपी धरोहर होते हैं। बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान रहे इसके लिए युवा विकास समिति ने बुजुर्गों को निःशुल्क धार्मिक यात्राएं कराने का निर्णय लिया था। दो वर्ष से समिति द्वारा लगातार वृद्धजनों को काशी विश्वनाथ, अयोध्या के दर्शन व कामतानाथ तीर्थ के दर्शन कराया जा चुका है। इस मौके पर अजय तिवारी, रूपम मिश्रा, आचार्य उपमान सरस्वती, श्याम तिवारी, सुशील रहे।
