– दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक।
अमौली, फतेहपुर। थाना चांदपुर के जहानाबाद अमौली मार्ग में बेहटा खुर्द के उमराव धर्मकांटा के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार कार से टकरा गया। हेलमेट की वजह से बाइक सवार की जान बच गयी। वायरल वीडियो में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ओवरटेक करने के चक्कर मे साइड से आ रही कार से टकरा गया। इस दौरान बाइक सवार सीधे कार के अगले हिस्से पर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि युवक हेलमेट पहने हुए था। जिससे गंभीर चोटें नहीं आई हालांकि इस दौरान कर और बाइक सवार दोनों को काफी नुकसान हुआ। अगर बाइक सवार हेलमेट न पहनें होता तो उसको गंभीर चोट लग सकती इसलिए यह हादसा यह याद दिलाता है कि सड़क पर सुरक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं। आप जब भी बाइक से निकले तो हेलमेट अवश्य पहनें और जब कार से जाए तो सीट बेल्ट हमेशा लगाएं और सावधानी से चलें।

News Wani