Breaking News

शिक्षक बने हाईटेक, सुरक्षा प्रशिक्षण ने बढ़ाई ताकत

– प्रशिक्षण में भाग लेते प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक।
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुंशी प्रेमचंद सभागार में आयोजित तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, स्वास्थ्य-स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, तथा आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक आरती गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित होगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे स्वयं सीखें और विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षा से जुड़े सही तरीकों की जानकारी देने में पूरा समय लगाएं। डायट प्रवक्ता अतुल कुमार ने साइबर सुरक्षा पर अत्यंत महत्वपूर्ण सत्र लेते हुए शिक्षकों को डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, धोखाधड़ी वाले संदेश, मोबाइल में उपलब्ध अश्लील सामग्री से बच्चों को बचाने के उपाय तथा ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके खुद उनके मोबाइल पर व्यवहारिक रूप से समझाए। साथ ही चौट जीपीटी जैसी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीकों के सुरक्षित उपयोग और सावधानियों पर भी जरूरी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र ने बताया कि सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन हो गया है। बुधवार से अगले बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ जो छह दिसंबर तक चलेगा। शिक्षकों में प्रशिक्षण के प्रति उत्साह स्पष्ट दिखा। डायट के इस व्यापक अभ्यास को विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

About NW-Editor

Check Also

चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा

– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *