उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीर गढ़वा चौराहे पर स्थित लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर देर रात 8 बजकर 25 मिनट पर हुआ.
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक से बेकाबू हो गई. फिर उसने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया. इस घटना में मधु प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अरविंद, शिल्पा और दिशा को एम्स रायबरेली रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान अरविंद और शिल्पा की मौत हो गई. जबकि दिशा की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.