आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में शमसाबाद मार्ग पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक विपिन पुत्र रामनिवास हीरापुरा थाना निबोहरा बाइक से अपनी मां रूमा देवी उम्र 32 वर्ष, पत्नी मलुआ देवी के साथ अपने आठ दिन के पुत्र को कस्बा फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में दवा दिलावाने के लिए आ रहे थे। बताया गया है कि फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग पर सेमरियापुरा के पास पहुंचे, तभी फतेहाबाद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में रूमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी मलुआ देवी और पुत्र घायल हो गए। जानकारी पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। गुस्साए परिजनों के द्वारा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों को समझा बुझाकर करीब आधा घंटे बाद जाम को खुलवाया गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद भाग रहे डंपर चालक को छह किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया।