Breaking News

होडेइदा पर इजरायली प्रहार: यमन में हूती ठिकानों पर मिसाइल हमला, अरब क्षेत्र में नए संघर्ष के संकेत

इजरायल: इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेइदा बंदरगाह पर मिसाइल हमला किया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि इजरायल की सेना ने सोमवार, 21 जुलाई को यमन में होदेइदा बंदरगाह पर हूती विद्रोहियों से जुड़े “आतंकवादी ठिकानों” पर हमला किया है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार हूती सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है. इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, “इजरायली सेना ने होदेइदा के बंदरगाह पर हूती आतंकवादी शासन के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है और पहले से हमला किए गए आतंकवादी बुनियादी ढांचे को बहाल करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए बलपूर्वक कार्रवाई कर रही है.”

एक अलग बयान में, इजरायली सेना ने कहा कि: “जिन सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया उनमें इंजीनियरिंग वाहन… फ्यूल रखने वाले कंटेनर, सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नौसैनिक जहाज और इजरायल देश के खिलाफ बल और बंदरगाह से सटे समुद्री क्षेत्र में जहाज, और हूती आतंकवादी शासन द्वारा इस्तेमाल किए गए अतिरिक्त आतंकी बुनियादी ढांचे शामिल थे.”गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के खिलाफ गाजा में इजरायल का युद्ध शुरू होने के बाद से, ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों पर हमला कर रहे हैं. हूती का कहना वे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए यह हमला कर रहे हैं. इजरायल ने भी हूती विद्रोहियों पर हमले शुरू करके जवाब दिया है. हूती विद्रोही महत्वपूर्ण होदेइदा बंदरगाह सहित यमन के सबसे अधिक आबादी वाले हिस्से को नियंत्रित करते हैं. इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा, “जैसा कि मैंने स्पष्ट कर दिया है – यमन का भाग्य तेहरान के समान ही है. हूती को इजरायल की ओर मिसाइल लॉन्च करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.”

About NW-Editor

Check Also

सीरिया के स्वेदा में भड़की सांप्रदायिक आग में अब तक 940 की दर्दनाक मौत!

  सीरिया के द्रूज बहुल स्वेदा क्षेत्र में शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा तेज हो गई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *