मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, दरअसल फेमस एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया. प्रिया के जाने के बाद से ही उनके फैंस और करीबियों के बीच पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो उठी हैं. प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया.
