“‘पवित्र रिश्ता’ फेम प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, कैंसर से लंबी जंग हारीं एक्ट्रेस”

मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, दरअसल फेमस एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया. प्रिया के जाने के बाद से ही उनके फैंस और करीबियों के बीच पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो उठी हैं. प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया.

प्रिया को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. वो कैंसर से रिकवर भी कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. शनिवार 31 अगस्त को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली. प्रिया की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2012 में एक्टर शांतनु मोघे से शादी रचाई थी. शांतनु ने मराठी शो ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार के लिए फेमस हैं.

प्रिया मराठे पिछले कुछ महीने से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ‘तुझे मेरे गीत गाते’ सीरियल में काम कर रही थीं, जिसमें वो मालित मोनिका का किरदार निभा रही थीं. हालांकि, अपनी तबीयत की वजह से एक्ट्रेस ने बीच में ही इस सीरियल को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस अपने कैंसर का इलाज करवा रही थीं, लेकिन पब्लिक तौर पर उन्होंने इसके बारे में नहीं बताया था.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *