गाजा के लिए रवाना हुए मानवीय मदद के बेड़े ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला (Global Sumud Flotilla) को इजराइली नौसेना ने बीच समुद्र में रोक लिया है. इन नौकाओं पर अलग-अलग देशों से आए कार्यकर्ता सवार थे. स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी इस बेड़े में थीं. इजराइल ने उन्हें और बाकी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
इसके बाद इजराइली विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया. उसमें कहा गया कि सभी लोग सुरक्षित हैं. उन्हें एक इज़राइली बंदरगाह ले जाया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई है जब गाजा में हालात बेहद खराब हैं. संयुक्त राष्ट्र भी चेतावनी दी चुका है कि गाजा में भुखमरी और कुपोषण तेजी से बढ़ रहा है.