– होटल एण्ड रेस्टोरेंट का उद्घाटन करते पूर्व प्रधानाध्यापक।
फतेहपुर। शहर के भिटौरा बाईपास भिटौरा रोड पर स्थित होटल किरन एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाध्यापक जयकरण सिंह ने फीता काटकर किया। होटल के संचालक दीपू सिंह एडवोकेट ने बताया कि यह होटल और रेस्टोरेंट खुलने से भिटौरा बाईपास चौराहा और भिटौरा ओम घाट गंगा जी जाने वाले लोगों के लिए बहुत साफ सुथरा और उचित मूल्य पर सभी प्रकार के व्यंजन और खाने बनाए जाते हैं। शुद्ध शाकाहारी खाना भी तैयार किया जाता है। रूम में ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई है। जिसमें एसी, नान एसी रूम की व्यवस्था है। उद्घाटन अवसर पर सुनील सोनी, अवधेश सिंह एडवोकेट, अश्वनी यादव एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह यादव एडवोकेट, मानवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, होटल के मैनेजर राज ठाकुर सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
