फतेहपुर। शहर के पत्थरकटा चौराहे के पास स्थित हनुमान मंदिर में लक्ष्मी नारायण मूर्ति की स्थापना 27 मई 2023 में की गई थी। इसी उपलक्ष्य में लक्ष्मी नारायण मंदिर में हवन पूजन किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अरुण जायसवाल, तरुण जायसवाल, अतुल जायसवाल ने बताया की पिता स्वर्गीय राज नारायण जायसवाल एवं माता स्वर्गीय शीतला देवी की प्रेरणा से लक्ष्मी नारायण मंदिर की स्थापना की गई और उन्हीं के आशीर्वाद से यह कार्य सफल हो रहे हैं। इस दौरान रिशु, राधा, शीलू, नीरज, साकेत, दिलीप, आदित्य राज, अधिराज, त्रिजलराज ,गौरी आरनी, सीमा,रीना, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र शरण सिंपल, मनोज, विनय शरण, उमा शरण, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।