”सुल्तानपुर में जबर्दस्त धमाका: 3 मकान ढहे और 12 लोग घायल, मची हाहाकार”

 

बुधवार सुबह सुल्‍तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली के गंगेव मियागंज में जबर्दस्‍त विस्फोट हुआ। इसमें तीन मकान बुरी तरह से तबाह हो गए। मलबे में दबने से कुल 12 लोग घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर रेस्‍क्‍यू मिशन चला रहे हैं। पहली नजर में यह अवैध पटाखों से जुड़ा ब्‍लास्‍ट बताया जा रहा है।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर विग्रेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया गया। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। घटना स्थल पर बारूद की गंध आ रही थी। साथ ही मौके पर सुतली गोले भी मिले हैं।

सुबह करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी

बताया जा रहा है कि यह धमाका कोतवाली से महज 500 मीटर दूर बगियागांव चौराहे के पास स्थित मियागंज बाजार में हुआ। यह धमाका स्थानीय निवासी नजीर के घर में हुआ। चश्‍मदीदों का कहना है कि सुबह करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। हमने देखा कि नजीर के घर की छत उड़ गई है और अंदर से बार-बार छोटे धमाके हो रहे हैं। सूचना पर पहुंची 108 और 102 की चार एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नजीर के बेटे यासीन ने बताया कि उनके पिता नजीर (65), मां जमातुल निशा (62), नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) और पड़ोसी अब्दुल हमीद के परिवार के फैजान (8) व कैफ (22) सहित कुछ अन्य लोग घायल हुए। धमाके से पड़ोसी अब्दुल हमीद के मकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। नजीर पहले शादी-ब्याह के लिए आतिशबाजी बनाता था, लेकिन बाद में उसका लाइसेंस कैंसल हो गया।

About SaniyaFTP

Check Also

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, तीन मौत!

सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे पर डीसीएम शुक्रवार की रात करीब 12 बजे पूर्वांचल कंटेनर में घुस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *