“तीन सिपाहियों का लव ट्रायंगल: महिला कांस्टेबल प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई, पति ने मचाया हंगामा”

जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कसया थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अपने ही प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. सबसे बड़ी बात यह कि महिला कांस्टेबल का पति भी सिपाही ही है. रविवार शाम महिला कांस्टेबल अपने निजी आवास पर थी. तभी उसके पति को भनक लगी कि कमरे में कोई पुरुष मौजूद है. शक गहराने पर वह मौके पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर दस्तक देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो गुस्साए पति ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया. पुलिस टीम की मौजूदगी में जब दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर से सेवरही थाने में तैनात एक सिपाही बाहर निकला. यह देखते ही पति आपा खो बैठा और प्रेमी कांस्टेबल पर लात-घूंसे बरसा दिए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और आरोपी कांस्टेबल को थाने ले गई.

पीड़ित पति बोला- मेरी पत्नी का एक अन्य कांस्टेबल से अफेयर चल रहा था. मुझे इस बात की भनक नहीं थी. मगर जब मैं पत्नी से मिलने कासया गया तो वो दरवाजा नहीं खोल रही थी. बोलती रही- मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी. मुझे शक हुआ कि जरूर कोई मर्द अंदर है. बाद में मैंने फिर 112 पुलिस को बुलाया. पुलिस ने फिर दरवाजा खुलवाया तो मैंने पाया कि दोनों अर्धनग्न हालत में थे.

About NW-Editor

Check Also

“भांजी की सगाई से नाराज मामा का खौफनाक कांड: इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर झुलसा दिया चेहरा”

उत्तर प्रदेश के भदोही में मामा ने भांजी के चेहरे पर इंजेक्शन से एसिड डाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *