– दो सप्ताह से गायब पत्नी की गुवहाटी में मिल रही लोकेशन, फिर भी पुलिस खामोश
पीड़ित पति मनोज कुमार।
फतेहपुर। दो सप्ताह से अधिक समय से गायब पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है। पीड़ित पति ने गाज़ीपुर थाने की पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने व पत्नी को ढूंढने में सहयोग न करने का आरोप लगाया।
गाजीपुर थाना के चकसकरन निवासी मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ की पत्नी आशा बहू के रूप में बहुआ ब्लाक में कार्यरत है। तीन जुलाई को पत्नी सविता घर से पीएचसी बहुआ में मीटिंग होने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक वापस न पाने पर मोबाइल पर सम्पर्क करने पर कोई जवाब नही मिला जिस पर पति मनोज में गाजीपुर थाने जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई। पुलिस जांच में पत्नी के उसी दिन उसने इंडियन बैंक शाखा से पाँच सौ रुपया निकालने की बात भी आमने आयी। साथ ही सर्विलांस में नंबर लगाए जाने पर पत्नी के गुवहाटी की लोकेशन भी मिली जिसे पुलिस ने पति मनोज कुमार को देते पत्नी के गुवहाटी में होने की बात कही। दो सप्ताह से अधिक समय होने के बाद भी कार्रवाई की जगह पुलिस द्वारा पीड़ित पति को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। पीडित पति मनोज कुमार ने बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकरी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। पति मनोज कुमार ने बताया कि पत्नी मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती थी मोबाइल नंबर से उसकी दोस्ती मोनू यादव नाम के व्यक्ति से हो गयी। पत्नी की लोकेशन भी गुवहाटी में पुलिस बता रही है। साथ ही बताया कि पत्नी के नंबर पर फोन करने पर एक बार उस व्यक्ति ने फोन भी उठाया और उसकी पत्नी से खुद की कोर्ट मैरिज करने की बात भी कही। बताया कि उसने पुलिस को पूरी बात भी बताई लेकिन पुलिस कार्रवाई नही कर रही। पत्नी को ढूढंने के लिये पति मनोज कुमार लगातार अफसरों के दरवाजे भटक रहा है। मनोज ने कहा कि अगर उसकी पत्नी के साथ कोई भी दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी गाजीपुर थाने की पुलिस की होगी।
