Breaking News

‘गर्लफ्रेंड से बात न हो तो डिप्रेशन में चला जाता है पति…’ अजीब शिकायत लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची पत्नी

बिहार के पटना में एक महिला ने अपने पति के दूसरी महिला से अफेयर और मानसिक उत्पीड़न को लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति का अपने एक मेल फ्रेंड की भाभी के साथ पिछले दो वर्षों से नाजायज संबंध है. महिला का कहना है कि यह मामला अब उसकी सहनशक्ति से बाहर हो गया है, क्योंकि इसका सीधा असर उसके मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और बच्चों पर पड़ रहा है.पीड़िता के अनुसार, पति अपनी गर्लफ्रेंड से दिनभर फोन पर बातचीत करता है. अगर किसी कारणवश दोनों के बीच बात नहीं हो पाती, तो पति डिप्रेशन में चला जाता है. इतना ही नहीं, प्रेमिका से किसी बात पर अनबन होने की स्थिति में वह घर आकर पत्नी के साथ गाली-गलौज करता है और आत्महत्या करने की धमकी भी देता है. महिला ने बताया कि वह पिछले दो साल से यह सब सह रही थी, लेकिन अब जब हालात बेहद खराब हो गए, तो उसने सखी वन स्टॉप सेंटर का रुख किया.

पीड़िता ने बताया कि जिस महिला पर अफेयर का आरोप है, उसकी 2004 में लव मैरिज हुई थी. वह महिला उनके परिवार की दूर की रिश्तेदार लगती है, इसी वजह से उसका उनके घर में आना-जाना था. इसी दौरान उसके पति और उस महिला के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. पीड़िता के पति गाड़ी के शोरूम में पार्ट्स लगाने का काम करते हैं.

महिला का आरोप है कि शुरुआत में उसने पति के व्यवहार को नजरअंदाज किया, लेकिन जब वह देर रात तक घर आने लगे और फोन पर लगातार व्यस्त रहने लगे, तो उसका शक गहराने लगा. पति और वह महिला सुबह से शाम तक करीब 10 बार फोन पर बात करते थे.

कॉल डिटेल्स से खुला राज

पीड़िता ने बताया कि उनके देवर की शादी के दौरान पहली बार उसकी मुलाकात उस महिला से हुई थी. शादी में महिला का व्यवहार उसे अजीब लगा. उसकी नजर बार-बार उसके पति पर थी और वह उनके साथ खाना खाने की जिद कर रही थी. जब उसने इस बारे में पति से मजाक किया. कहा कि इनकी नजर तो आपसे हट ही नहीं रही तो पति ने बात को टाल दिया.

कुछ दिन बाद पति के फोन पर एक ही नंबर से बार-बार कॉल आने लगे. इस पर महिला ने अपने बेटे की मदद से कॉल डिटेल्स निकलवाईं और खुद उस महिला को फोन कर पूछताछ की. जवाब में महिला ने कहा कि वह गलत समझ रही है. हालांकि, कुछ दिन पहले पीड़िता ने पति के फोन में दोनों की बेहद करीबी तस्वीरें देख लीं, जिसके बाद घर में विवाद बढ़ गया.

ससुराल में बंटा समर्थन

पीड़िता का कहना है कि उसकी सास बेटे का पक्ष ले रही है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ हैं. उसने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से उसका घर टूटने की कगार पर है और बच्चे भी मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. महिला ने कहा- मैं सिर्फ न्याय चाहती हूं.

पति पर दूसरे अफेयर का आरोप

पीड़िता के मुताबिक, पति की कथित प्रेमिका पहले एक मॉल में काम करती थी और अब एक कॉस्मेटिक शॉप में नौकरी कर रही है. वहीं, पति लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि उसका किसी से अफेयर है. उसका कहना है कि दोनों के बीच सिर्फ बातचीत होती है.

उधर, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेमिका ने कहा कि पीड़िता के पति का किसी और महिला से अफेयर है. उसने दावा किया कि दोनों के बीच सिर्फ फोन पर बातचीत होती थी और सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत पहुंचने के बाद अब वह पीड़िता के पति से कोई संपर्क नहीं रखेगी.

पति के आने के बाद होगा फैसला

सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्रीय प्रशासक शिल्पी कुमारी ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति पर दोस्त की भाभी के साथ अफेयर, बार-बार कॉल और मैसेज करने तथा बाहर घूमने जाने जैसे आरोप लगाए हैं. जांच के तहत प्रतिवादी पक्ष को बुलाया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सका. फिलहाल अगली तिथि तय नहीं की गई है. पति के स्वस्थ होने के बाद पीड़िता स्वयं केंद्र को सूचना देगी, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About NW-Editor

Check Also

15 रुपये का विवाद बना जानलेवा: कानपुर में दुकानदार पर युवक ने फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मसवानपुर इलाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *