गोरखपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ही पति और सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पंचायत तक मामला गया. समझौता भी हुआ. फिर एक दिन अचानक पति ने नशीली दवा पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. तभी से वो उसे ब्लैकमेल कर रहा है. कह रहा है- वीडियो डिलीट करवाना चाहती है तो 10 लाख रुपये दे. विवाहिता का ये भी आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से भी अफेयर है. वो उससे शादी करना चाहता है. इसलिए उसे प्रताड़ित कर रहा है. मामला गोरखनाथ थानाक्षेत्र का है. यहां सोमवार को एक महिला रोते-बिलखते थाने पहुंची. उसने पुलिस के सामने कहा- साहब! मेरी मदद कीजिए. मेरे पति ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया है. जब मैं उसे वीडियो डिलीट करने को कह रही हूं तो वो मुझे 10 लाख रुपये मांग रहा है.
पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध: पीड़िता बोली- शादी के बाद से ही मेरे साथ ससुराल वालों का रवैया सही नहीं रहा है. महिला ने बताया- मेरा पति सीतापुर की एक फैक्ट्री में काम करता है. वहां काम करने वाली एक युवती से उसके अवैध संबंध हैं. उसी से शादी करने के लिए वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. महिला के मुताबिक उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसे परेशान करने का पूरा प्लान बना लिया. एक दिन उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेसुध कर दिया. इसके बाद बेशर्मी की हदें तोडते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
वीडियो वायरल करने की धमकी: बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने बताया कि वीडियो डिलीट करने के नाम पर अब उसका पति 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. रकम न देने पर वीडियो वायरल कर परिवार को बदनाम कर देने की बात कह रहा है.
साल 2016 में हुआ था समझौता: महिला ने अपनी तहरीर में यह भी उल्लेख किया है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे हैं. कई बार मारपीट कर घर से निकाल चुके हैं. पंचायत के बाद 2016 में समझौता हुआ था लेकिन हाल के वर्षों में अत्याचार फिर से बढ़ गए. थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है. घटना के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
News Wani
