Breaking News

छत्तीसगढ़ के में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में मची तबाही, 6 की मौत की आशंका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हादसा सामने आया है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहां से घायलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. यह मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी.

 

वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद के वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी हुई दिख रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति दिख रही है. दोनों ट्रेनों के डिब्बे पटरी से भी उतर गए हैं. हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है.

About NW-Editor

Check Also

“कश्मीर में 120 ठिकानों पर NIA का छापा, दो पुलिसकर्मी नौकरी से बाहर”

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों से संबंध रखने और उनकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *