Breaking News

“दंतेवाड़ा में पत्नी का हत्यारा निकला पति, रेप का बहाना बनाकर शव फेंका”

दंतेवाड़ा जिले के कुंदेली गांव में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सुलझ गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतका का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हत्या को बलात्कार का मामला दिखाने के लिए शव को निर्वस्त्र कर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति राजेश रयामी और उसके चाचा रमेश रयामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कैसे खुली गुत्थी

यह मामला 2 अक्टूबर 2025 का है, जब ग्राम कुंदेली के जंगल में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतका की पहचान रीना रयामी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

एसपी गौरव राय के निर्देशन और एएसपी उदित पुष्कर व एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू और सायबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। सैकड़ों मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल्स खंगाले गए और गांव के कई लोगों से पूछताछ की गई।

पति ने ही कबूला अपराध

लगातार पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को शक मृतका के पति राजेश रयामी पर गया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। राजेश ने बताया कि 2 अक्टूबर की रात उसका अपनी पत्नी रीना से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने अपने चाचा रमेश रयामी को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को बाइक में लादकर गांव से बाहर ओटेर खेत के पास फेंक दिया। अपराध छिपाने के लिए दोनों ने रीना को निर्वस्त्र कर झाड़ियों में फेंका ताकि यह लगे कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की है।

साक्ष्य जुटाकर दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के घर का निरीक्षण कर घटनास्थल का पुनर्निर्माण कराया। वहां से घटनास्थल तक के रास्ते, आरोपी की बाइक, मृतका का मोबाइल, कपड़े और अन्य वस्तुएं जब्त की गईं। 9 नवंबर को दोनों आरोपियों — राजेश रयामी (27 वर्ष) और रमेश रयामी (36 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

एसपी गौरव राय ने कहा कि यह मामला गंभीर अपराध के साथ महिला के प्रति अमानवीय व्यवहार का उदाहरण है। टीम ने तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर जांच कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपियों पर हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

About NW-Editor

Check Also

अस्पताल से फरार हुआ ठगी का आरोपी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा: जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बंदी वार्ड से एक बंदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *