Breaking News

मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं…’ पत्नी की तस्वीर संग आख़िरी स्टेटस, बाराबंकी के OYO होटल में युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिले में एक OYO होटल के कमरे में 27 वर्षीय युवक का शव फांसी पर लटका मिला. मृतक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा के रूप में हुई. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बड़ेल क्षेत्र के राधे नगर स्थित विकास इन (OYO होटल) में सामने आई. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.होटल कर्मचारी आंशिक के अनुसार, आलोक वर्मा अक्सर सप्ताह में दो-तीन बार होटल आते थे. सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए. मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलने पर बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक वर्मा ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर अपनी पहली पत्नी की फोटो लगाते हुए एक भावुक संदेश लिखा था. संदेश में कहा गया था, “मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं. सब लोग मुझे माफ कर देना.”

युवक की हुईं थी 2 शादियां

परिजनों ने बताया कि आलोक वर्मा की दो शादियां हुई थीं. उनकी पहली पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था. दूसरी शादी के बाद उनका पारिवारिक जीवन सामान्य बताया जा रहा था. परिजन आलोक के अंतिम वॉट्सऐप स्टेटस को इस घटना से जोड़कर देख रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

पति के लव अफेयर से टूटी ग्राम प्रधान: कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना पति, पत्नी ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *