Breaking News

“‘मैंने उसे मार डाला’: बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव के पास घण्टों बैठी रही प्रेमिका, किया खुलासा”

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। फिर पानी भरा घड़ा लाकर उसके ऊपर पटक दिया। हत्या के बाद महिला खुद लाश के पास घंटों बैठी रही। फिर आरोपी महिला ने खुद ही कंकड़बाग थाना में पुलिस को कॉल लगाया और कहा- ‘मैंने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है। लाश कमरे में पड़ी है। आप आ जाइए।’ कॉल पर इतना सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत की मौके पर पहुंच गई।

मृतक की पहचान मुरारी कुमार के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु में कार चलाता था और 16 सितंबर को पटना आया था। आरोपी महिला पूजा, जो शादीशुदा है और पति से अलग रहती है। बताया जाता है कि पूजा पिछले पांच साल से मुरारी के साथ रिश्ते में थी। पूजा ने पुलिस को बताया कि मुरारी लंबे समय से शादी का झांसा दे रहा था। जब दशहरा में शादी की बात पूछी गई तो उसने टाल दिया। इसी बात पर झगड़ा हुआ और गुस्से में पूजा ने सोते समय उसके सिर पर सिलबट्टा पटक दिया। बाद में पानी से भरा घड़ा भी उसके ऊपर पटक दिया।

प्रेमिका ने कबूली वारदात

पुलिस ने पूजा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कहा, ‘मुरारी चार साल से शादी का झांसा दे रहा था। इस बार भी बात टालने लगा, इसलिए मैंने हत्या कर दी।’

‘पूजा अपने नाम जमीन करना चाहती थी’

मुरारी के भाई मनोज यादव, जो पूर्व वार्ड पार्षद हैं, ने दावा किया कि यह मामला संपत्ति विवाद से भी जुड़ा हो सकता है। मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने वाला था और उसने अपनी बहन से एक लाख रुपये मांगे थे। इसी बात को लेकर पूजा और मुरारी में विवाद चल रहा था। पूजा जमीन को अपने नाम पर लिखवाना चाहती थी। जबकि मुरारी ऐसा नहीं करना चाहता था। मकान मालिक और अन्य किराएदारों ने पुलिस को बताया कि पूजा मई 2024 से इस घर में अपनी बेटी के साथ रह रही थी। वह बताती थी कि पति से अलग हो चुकी है। लोग मुरारी को कभी-कभी आते-जाते देखते थे और दोनों को सामान्य रिश्ते में समझते थे। कंकड़बाग थाना पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

About SaniyaFTP

Check Also

“पटना में सस्पेंस बढ़ा: अर्धशव, सिर और हाथ गायब—हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी”

राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बिहटा-सरमेरा स्टेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *