– भाकियू अराजनैतिक गुट की बैठक में किसान नेताओं ने दी चेतावनी
– तहसील परिसर में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।
बिंदकी, फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने तहसील परिसर में एक बैठक कर चेतावनी दिया कि यदि समस्याओं का निस्तारण समय के रहते नहीं किया गया तो यूनियन के लोग भेड़ बकरियों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बैठक में आवारा मवेशी व यूरिया खाद की समस्या प्रमुखता से छाई रही। कस्बे के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ़ बबलू सिंह ने चेतावनी दिया कि यदि समस्याएं हल नहीं की गई तो यूनियन के लोग चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भेड़ बकरी व अन्य मवेशियों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आवारा मवेशियों के कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है, उन्हें गौशाला में सुरक्षित कराया जाए। कहा कि वर्तमान समय में सबसे अधिक यूरिया खाद की जरूरत है लेकिन किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। खजुहा ब्लाक के तेंदुली लखीपुर के नया पुरवा में मस्जिद के पास मार्ग में इंटरलॉकिंग तथा नाली बनवाने की मांग की गई। उन्होंने चौडगरा कस्बे से लेकर मुरादीपुर गांव तक गई ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन के पुराने जर्जर तार बदले जाने की मांग किया। तहसील क्षेत्र के तमाम गांव के घरों में पिछले दिनों बारिश के कारण तमाम घर ढह गए थे जिनको अभी तक मुआवजा नहीं मिला है ऐसे लोगों को सहायता राशि दी जाए। चेतावनी दिया कि यदि समस्याएं हल नहीं की गई तो यूनियन के लोग भेड़ बकरी आदि मवेशियों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे। इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम बबलू सिंह के अलावा, तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा यूनियन के नेता अर्जुन सिंह, लाल बहादुर सिंह, यशवंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नसीम, नगमा, अफसाना, महदेइया, दिव्यांग कल्लू मास्टर, राजकुमारी, कृपा शंकर, यासीन, सुमिरति देवी, सोमवती सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

News Wani