फतेहपुर। शहर के नहर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव राम दत्त मिश्र ने भाग लिया। बैठक का संचालन जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी ने किया। बैठक में ग्राम अध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों ने अखरी हत्याकांड में किसान नेता पप्पू सिंह उनके भाई तथा पुत्र की जघन्य हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई इसके साथ ही पत्रकार के एस चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर व 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दाेष श्रद्धालुओं की गोली मारकर निर्मम हत्या करने को लेकर उनके प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई और 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को नमन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा ने कहा की पप्पू सिंह और उनके भाई तथा पुत्र की निर्दयता से हत्या की गई है यह अत्यंत निंदनीय है। इस घटना में संवेदनहीनता दिखाते हुए गैर जनपद तबादला पर भेजे गए एसओ पर पुलिस विभाग द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की गई। इन लोगों ने कहा कि उनके राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने 17 मई तक का समय दिया है उसके अंदर इन सभी बिंदुओं पर उचित कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जाती तो बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान नागेंद्र सिंह, राजा सिंह, आराधना सिंह, रिंकी जायसवाल, श्याम बाबू सिंह, अवधेश पांडे, रोहित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
