Breaking News

साडी बालू खदान खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन बटोर रहा सुर्खियां

 

-खांन के आगे नतमस्तक खान अधिकारी

बांदा। साडी में संचालित बालू खदान खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन सुर्खियां बटोर रहा है खांन की मैनेजमेंट पावर के चलते साडी बालू खदान खंड संख्या 77 में खनन माफिया का इस समय बड़ा आतंक बना हुआ है जो राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन जी टी ) की धज्जियां उड़ाकर खदान में अवैध खनन/परिवहन का कार्य चल रहा है। खनन माफिया खांन योगी सरकार को चुनौती देते हुए करोड़ों के राजस्व की लूट कर रहे हैं। जलधारा से छेड़छाड़ कर माफिया खनन का नेटवर्क चला रहा है। हालात यह हैं कि माफिया द्वारा भारी भरकम मशीनों से नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। खनन माफिया को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।
खनन माफिया का मनमानी तरीके से अवैध बालू खनन और जिम्मेदारों का चुप्पी साधे रहना ना कुछ कहते हुए बहुत कुछ बयां करता है । एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर केंन नदी में प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों के जरिए दिन रात वैध की आड़ में अवैध खनन और ओवरलोड का अवैध परिवहन जारी है। लगातार खनन अधिकारी और जिला प्रशासन की चुप्पी के चलते खनन माफिया की हिम्मत इतनी बढ़ गई है की वह नदी की बीच जलधारा में अपनी हैवीवेट पोकलैंड मशीनें उतारकर मोरम निकाल रहा है फिर भी यह प्रकरण अधिकारियों के संज्ञान में अब तक क्यों नहीं है अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नही जब केन नदी के बजाय नाले का रूप लेकर बहने लगेगी और जिसका खामियाजा जनपदवासियों को भुगतना पड़ेगा। बतलाते चलें कि पूरा मामला बांदा जिले के ग्राम साडी में संचालित बालू खदान खंड संख्या 77 का है जहां पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खान और बंसल की जुगल जोडी का मैनेजमेंट पावर लगातार अपना काम कर रही है जिसके कारण सारा सिस्टम लाचार और बेबस बनकर सिर्फ तमाशा देख रहा है और हैवीवेट पोकलैंड मशीनें केंन नदी की अस्मत लूटने के साथ ही बीच जलधारा से मोरम निकालने से जलीय जीव जंतुओं तथा नदी का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है । बालू माफिया के द्वारा निर्धारित पट्टा क्षेत्र के बाहर नदी में बड़े बड़े तालाबनुमा गढ्ढे खोदे जा रहें हैं साडी बालू खदान गाटा संख्या 77 नं – न्यू यूरेका माइन्स एण्ड – मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक हिमांशु मीणा नदी को नाले में तब्दील करने का बीणा उठा लिया है बावजूद जिला प्रशासन अभी तक अपनी कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।

About NW-Editor

Check Also

केन व चंद्रावल नदी के बढ़ते जलस्तर में जसपुरा में युवक डूबा, रेस्क्यू जारी

  जसपुरा बांदा। आज ब्रह्स्पतिवार को जसपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में दोपहर लगभग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *