– युवा विकास समिति ने कई स्थानों से एकत्र की मूर्तियां
पुरानी मूर्तियों का भू-विसर्जन करते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। युवा विकास समिति ने नगर के विभिन्न वार्डों व प्रमुख मंदिरों से एकत्रित पुरानी एवं खंडित देवी-देवताओं की मूर्तियों का गंगा नदी के किनारे विधिवत भू-विसर्जन किया।
समिति द्वारा एक सप्ताह से श्री गणेश-लक्ष्मी जी व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं एकत्र की जा रही थीं। इस दैविक कार्यक्रम के माध्यम से भक्ति के साथ स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है का संदेश दिया गया। समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिन मूर्तियों की हम साल भर पूजा करते हैं, उन्हें ससम्मान विदा करना और विसर्जित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लोग नई मूर्तियां लाते हैं और पुरानी मूर्तियों को असुरक्षित जगहों, मंदिरों या पेड़ों के नीचे छोड़ देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति ने पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ पुरानी मूर्तियों के भू-विसर्जन का निर्णय लिया। एक सप्ताह पूर्व आम जनता से चिन्हित स्थानों पर खंडित व पुरानी मूर्तियों को पहुंचाने का आग्रह किया गया था। तांबेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर, नहर कॉलोनी, मोटे महादेवन, पक्के तालाब के विभिन्न मंदिर सहित नगर के विभिन्न स्थानों से मूर्तियों का एकत्रीकरण किया गया। इस अवसर पर कंचन मिश्रा, संजय दत्त, दीप कुमार, मनीष, अजय तिवारी, श्याम तिवारी, बच्चा शुक्ला, सुशील त्रिवेदी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

News Wani