– जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक में लगाई फटकार
फतेहपुर। जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छता पखवाड़ा, नमामि गंगे कार्यक्रम, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर स्पष्टीकरण लें। उन्होंने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चयनित गंगा ग्रामों में जैविक खेती और तालाबों के संरक्षण के कार्य में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नियमित घाटों की साफ-सफाई और कूड़ा उठान के निर्देश दिए। उन्होंने श्री बांके बिहारी मंदिर के सरोवर में प्रकाश व्यवस्था के लिए कोसोलर लाइट और पाथवे निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिए। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश दिए और व्यापारियों/दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि एमआरएफ सेंटर्स से होने वाली आमदनी की रिपोर्ट प्रस्तुत करें और पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट में साफ-सफाई की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।