आजमगढ़ में हड़कंप: अखिलेश यादव का सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?’

 

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को आजमगढ़ अपने गृह परिवेश में पहुंचे थे। आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक हुई है। अखिलेश नए घर के गृह प्रवेश की पूजा के बाद मंच पर बैठे थे, तभी भीड़ से एक युवक अचानक पहुंचा और बैरिकेडिंग फांद गया। पुलिसवालों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का और कोहनी मारते हुए मंच के पास पहुंच गया। मंच के करीब पुलिस जवानों ने उसे घेर लिया तो वह वहीं लेट गया। हाथ जोड़कर नारेबाजी करने लगा। इसके बाद पुलिसवालों ने जैसे-तैसे उसे वहां से हटाया। युवक कौन है। यह पता नहीं चल पाया। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। दरअसल, अखिलेश ने आजमगढ़ में 72 बिस्वा में नया घर बनवाया है। आज अकेले ही पहुंचकर उन्होंने गृह प्रवेश की पूजा की। इस घर में अखिलेश का ऑफिस रूम, 3 पर्सनल कमरे, सेक्रेटरी के लिए ऑफिस और समर्थकों के लिए बड़ा हॉल बनाया गया है। जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर अनवरगंज में यह बना है।

मामला जानिए

बता दें कि अखिलेश यादव मंच पर बैठे थे। तभी भीड़ से एक युवक ने पुलिस वालों को धक्का देते हुए मंच की ओर दौड़ा। करीब 4 फीट ऊंची बैरिकेडिंग फांदकर मंच के नीचे घेरे में पहुंच गया। हाथ जोड़कर नारेबाजी करने गला। इतने में पुलिस कर्मियों ने उसे घेर कर रोक लिया। वहीं युवक कार्पेट पर बैठकर हांफने लगा। थोड़ी देर बाद सुरक्षा के जवानों ने वहां से उसे हटाया।

कार्यकर्ताओं में नाराजगी

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि यह कार्यक्रम को बाधित करने की साजिश थी। युवक के मंच तक पहुंचने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा कई राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक होना एक गंभीर मामला है

About NW-Editor

Check Also

एक महीने का बिजली बिल ₹799 करोड़ देख मकान मालिक के उड़े होश!

यूपी के बिजली विभाग का गजब सिस्टम है… गजब ऐसे कि सिस्टम का कोई न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *