Breaking News

छतरपुर में इंसानियत शर्मसार: पुलिस ने पीटकर युवक के गुप्तांग में भरी मिर्च, हैवानियत की सारी हदें पार!

 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में चार युवकों ने पुलिस पर नौगांव थाने में 4  युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवकों का कहना है कि उनके कपड़े उतारकर उन्हें चार दिन तक पीटा गया. इतना ही नहीं गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का भी आरोप पुलिस पर लगाया गया है.मामला जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का है. इस मामले में शनिवार शाम करीब 4 बजे पीड़ित और भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पीड़ित तब से लेकर रात  2 बजे तक धरने पर बैठे रहे.पुलिस तीन पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए जिलाअस्पताल लेकर गई है.  पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर का तेल चुराने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा था.

पीड़ित ने बताया कि  हम सब लोग कंजडपुर धरमपुरा के रहने वाले हैं और झाडू बनाकर बेचने का काम करते हैं. 15 जुलाई की शाम को वे नौगांव डिसलेरी रोड पर एक नए मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे . यहां से लौटते समय सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे, तभी डायल-100 पुलिस की गाड़ी आई और बिना वजह 5 लोगों को थाने ले जाया गया. इनमें से एक युवक को विकलांग होने के कारण छोड़ दिया गया. आरोप है कि बाकी चारों युवकों को थाने में उल्टा लटकाकर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा गया। चोरी कबूल कराने के लिए उनके गुप्तांग में मिर्च डाली गई और चार दिन तक बुलाकर प्रताड़ित किया गया.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *