ग्रेटर नोएडा: शनिवार की शाम आई तेज आंधी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कहर बरपा दिया। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े या धीमी गति से चल रहे कई ट्रक असंतुलित होकर पलट गए।
हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि चालक समय रहते ट्रकों से कूद गए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पलटे ट्रकों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज हवा और बारिश की चेतावनी जारी की है।